बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत द्वारा कोविड 19 महामारी की रोकथाम हेतु नैगम सामाजिक दायित्व के तहत जिला प्रशासन,बिलासपुर को 40 लाख का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। शुक्रवार को एनटीपीसी सीपत के समूह महाप्रबंधक घनश्याम प्रजापति ने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर को सहयोग राशि का चेक भेंट किया।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. हरीश, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, बिलासपुर, प्रमोद महाजन एवं श्रीमती के. श्रीलता, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एनटीपीसी सीपत भी उपस्थित थीं। इस राशि का उपयोग कोविड अस्पताल में आवश्यक उपकरणों की स्थापना एवं संबंधित व्यवस्थाओं हेतु किया जाना प्रस्तावित है।

इससे पूर्व भी एनटीपीसी सीपत ने मस्तूरी में कोविड केयर अस्पताल की स्थापना हेतु 5 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग एवं 10 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रदान किया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing