कोरबा (IP News).  छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के डीएसपीएम ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर उन्हें सम्मान विदाई दी गई। कोविड-19 के मद्देनजर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते सम्मान एवं विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डीएसपीएम ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व मानव संसाधन विभाग में पदस्थ आलोक गुहा अंजय प्रशासनिक अधिकारी एवं श्रीमती लखनी साहू निज सहायक, सेवानिवृŸा हुये हैं जिन्हें अतिरिक्त मुख्य अभियंता (टीएसएस), श्रीमती राजेश्वरी रावत, अधीक्षण अभियंता के.एस. कुजूर, सी.एस. गुर्जर कार्यपालन अभियंता, दिलेश्वर सिंह प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रीति पालीवाल विधि अधिकारी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

सेवानिवृत्त हुए आलोक गुहा अंजय प्रशासनिक अधिकारी को अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रीमती राजेश्वरी रावत द्वारा स्मृति चिन्ह, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर के.एस.कुजूर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि गुहा जी कार्य के प्रति सदैव सजग एवं निष्ठावान रहे हैं। एवं अपने समय के अनुभवी अधिकारी रहे हैं। मानव संसाधन विभाग से संबंधित कार्यों में आपका सराहनीय योगदान रहा है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता, श्रीमती राजेश्वरी रावत नेे श्रीमती साहू एवं श्री गुहा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती मीरा कनेर कार्यालय सहायक श्रेणी-तीन द्वारा किया गया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing