प्रधानमंत्री ने कहा – 27 करोड़ असंगठित श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल में पंजीकरण से नई पहचान मिली

उन्‍होंने कहा कि अनेक योजनाओं ने उनके लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चि‍त की है और कोविड महामारी के दौरान उनकी मदद के लिए कई कदम उठाए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि किसी भी देश के विकास में असंगठित श्रमिकों की प्रतिभागिता अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है। एक ट्वीट में आज श्री मोदी ने कहा कि सरकार करोड़ों असंगठित श्रमिकों के जीवन को आसान बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि अनेक योजनाओं ने उनके लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चि‍त की है और कोविड महामारी के दौरान उनकी मदद के लिए कई कदम उठाए हैं।

सरकार 29 श्रम कानूनों को सरल करके चार श्रम नियम लेकर आयी है। 27 करोड़ असंगठित श्रमिकों को राष्‍ट्रीय डेटाबेस ई-श्रम पोर्टल में पंजीकरण के द्वारा नई पहचान मिली है। इस के अलावा 38 करोड़ असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा निधि से लाभान्वित हुए हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing