कैप्टिव कोयला खानों का उत्पादन 30 % बढ़ा, सीआईएल की महज 4.43 फीसदी की बढ़ोतरी, देश में 777.23 MT हुआ उत्पादन

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन वित्त वर्ष 2020-21 में 596.24 एमटी के मुकाबले 4.43 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 622.64 एमटी हो गया है।

नई दिल्ली, 01 अप्रेल। कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 के दौरान कुल कोयला उत्पादन 2020-21 के 716 मीट्रिक टन की तुलना में 777.23 मिलियन टन (एमटी) तक पहुंच गया है और इसमें 8.55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

इसे भी पढ़ें : 2021-22 : कोल इंडिया लिमिटेड उत्पादन लक्ष्य से बहुत पीछे, प्रोडक्शन @ 622.64, देखें कंपनीवार आंकड़े :

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन वित्त वर्ष 2020-21 में 596.24 एमटी के मुकाबले 4.43 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 622.64 एमटी हो गया है।

सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) ने पिछले वर्ष के 50.58 एमटी की तुलना में 2021-22 के दौरान 28.55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 65.02 एमटी उत्पादन किया है। इसी तरह, कैप्टिव खानों का कोयला उत्पादन 29.47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 89.57 एमटी हो गया है। 2020-21 के दौरान उत्पादन केवल 69.18 एमटी था।

इसे भी पढ़ें : वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए एसईसीएल को मिला 182 MT का टारगेट, तीन नई खदानें भी होंगी शुरू

2021-22 के दौरान ढुलाई के लिए भेजे गए कोयले की मात्रा पिछले वर्ष के 690.71 एमटी के मुकाबले 818.04 एमटी हो गयी और इसमें 18.43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इस अवधि के दौरान, सीआईएल द्वारा पिछले वर्ष के 573.80 एमटी के मुकाबले ढुलाई के लिए भेजे गए कोयले की मात्रा 661.85 एमटी हो गयी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing