Vande Bharat Express
Vande Bharat Express

रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि एसी चेयर कार, वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों के एक्‍जिक्‍यूटिव क्‍लास के किरायों में 25 प्रतिशत की कमी की जाएगी। पिछले तीस दिनों के दौरान इन ट्रेनों में 50 प्रतिशत से कम यात्रियों की संख्‍या होने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

रेलगाड़ियों में ज्‍यादा से ज्‍यादा यात्रियों के लिए जगह उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से मंत्रालय ने कहा है कि उसने ए.सी. बोगियों में यात्रियों की संख्‍या बढाने और किराये में रियायत देने की योजना को लागू करने की जिम्‍मेदारी जोनल रेलवे को देने का निर्णय लिया है।

यह योजना अनुभूति और विस्‍टाडम कोचेज सहित ए.सी. सुविधा और ए.सी. चेयर कार तथा एक्‍जिक्‍यूटिव क्‍लास वाली सभी गाडियों पर लागू होगी। रियायत की राशि, बुनियादी किराये का अधिकतम 25 प्रतिशत होगी।

आरक्षण शुल्‍क, सुपरफास्‍ट शुल्‍क, जीएसटी आदि शुल्‍क अलग से लगेंगे। यात्रियों की संख्‍या के मद्देनजर किसी या सभी दर्जों में रियायत दी जा सकती है। मंत्रालय ने कहा है कि रियायतों की यह घोषणा तत्‍काल प्रभाव से लागू होगी।

  • Website Designing