यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने जून में 660 और रेलगाड़ियां चलाने का फैसला किया है। अभी करीब 983 मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। कोरोना संक्रमण के मामले घटने के साथ ही रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ा दी है। कोविड महामारी से पहले रोजाना औसतन एक हजार 768 मेल और एक्सप्रेस गाड़ि़यां चलाई जा रही थीं।

इसे भी पढ़ें: श्रम और रोजगार मंत्री ने महामारी के दौरान श्रमिकों और परिवार के सदस्यों के कल्याण के उपायों की जानकारी वाली पुस्तिका जारी की

रेलवे ने कहा है कि जून की पहली तारीख से अब तक 800 मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन हो रहा था। रेलवे के सभी जोनल कार्यालयों से कहा गया है कि वे स्थानीय परिस्थितियों और कोविड के मामलों को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ाएं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing