File Pic

नई दिल्ली, 23 सितम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) द्वारा फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (First Mile Connectivity) परियोजनाओं पर जोर दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री जोशी CIL मुख्यालय पहुंचे, CAAQMS ऑनलाइन पोर्टल किया लॉन्च

FMC का मतलब कोयले को खदान से निकालने के बाद विद्युत संयंत्रों एवं उद्योगों के लिए रवाना किए जाने के बिंदु तक उसका परिवहन है। इसके तहत अनुषांगिक कपंनियों में कई स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं।

फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए सीआईएल ने एक कमेटी का गठन भी किया था। इस कमेटी में कोल इंडिया, आईओसीएल, पॉवरग्रिड, एनटीपीसी के अधिकारी सम्मिलित थे। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इस रिपोर्ट में परियोजनाओं में हो रही देरी और इसके कारण बताए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : रेलवे कर्मचारियों को दुर्गा पूजा से पहले मिलेगा बोनस

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की 9 FMC परियोजनाएं ऐसी हैं, जो देरी से चल रही हैं :

1. Name of the CHP & its capacity : Kusmunda CHP Phase-I, 15-50 MTY
– Awarded Value (in INR) : Rs 4175.0 lakhs (works & services), Rs 4821.96 lakhs (supply parts)

2. Name of the CHP & its capacity : Manikpur, 4.9 MTY
– Awarded Value( in INR) : 1,70,51,00,000.00

3. Name of the CHP & its capacity : Baroud OC Expansion, 10 MTY
– Awarded Value( in INR) : 2,16,53,00,000.00

4. Name of the CHP & its capacity : Chhal OCP, 6.0 MTY
– Awarded Value( in INR) : 1,73,46,00,000.00

5. Name of the CHP & its capacity : Dipka Mechanized Siding with Silo, 25.0 MTY
– Awarded Value (in INR) : 2,11,22,00,000.00

6. Name of the CHP & its capacity : Gevra RLS Project, 35-70 MTY
– Awarded Value (in INR) : 2,22,19,40,000.00

7. Name of the CHP & its capacity : Kusmunda OC Expansion ,15-50 MTY
– Awarded Value( in INR) : 5,44,59,36,000.00

8. Name of the CHP & its capacity : Gevra Silo 5&6 , 35-70 MTY
– Awarded Value (in INR) : 6,15,07,52,369.61

9. Name of the CHP & its capacity : Kusmunda Phase 2, 15-50 MTY
– Awarded Value (in INR) : 262,75,53,985.80

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing