नई दिल्ली, 24 फरवरी। कोल इंडिया के जेबीसीसीआई- 11 में सम्मिलित किए जाने की लड़ाई राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (INMF) ने जीती। इधर, इंटक के एक और गुट इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन (INMWF) ने जेबीसीसीआई के लिए सीआईएल प्रबंधन को नामों की सूची भेजी है। इसकी खबर लगते ही राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के जनरल सेक्रेटर एसक्यू जमा ने इसे फर्जी करार देते हुए चेयरमैन और डीपी को पत्र लिखा है।

इसे भी पढ़ें : इंटक की JBCCI- XI में एंट्री पर अगले सप्ताह फैसला संभव

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध के नाम लिखा गया एक पत्र तेजी से वायरल हुआ।

इसे भी पढ़ें : इंटक को JBCCI में आने से रोकने एक यूनियन ने कोयला मंत्री से लगाई गुहार!, जानें इनसाइड स्टोरी :

इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन के लेटर हेड पर लिखे गए पत्र में जेबीसीसीआई- 11 तथा सीआईएल की अन्य समितियों के लिए नामों की सूची प्रस्तावित गई है। महासचिव ललन चौबे के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में बताया गया है कि 22 फरवरी, 2023 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन (विषय समिति) की बैठक में जेबीसीसीआई- 11 एवं इंटक प्रतिनिधित्व के लिए रिक्त पड़ी अन्य उपसमितियों के लिए सदस्यों के नए नाम मनोनीत करने का निर्णय लिया गया है। पत्र में जेबीसीसीआई- 11 के लिए चार- चार मुख्य और वैकल्पिक सदस्यों के नाम दिए गए हैं। इसमें इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जी संजीवा रेड्डी का भी नाम है।

ललन चौबे द्वारा लिखा गया पत्र :

एसक्यू जमा ने चेयरमैन को पत्र लिख इसे फर्जी बताया :

 

  • Website Designing