कोयला कामगारों के वेतन में इतने फीसदी की हो सकती है बढ़ोतरी

कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के तहत इस बार भी 15 फीसदी वेतन वृद्धि की तैयारी कर रहा है।

कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के तहत इस बार भी 15 फीसदी वेतन वृद्धि की तैयारी कर रहा है। कोल इंडिया द्वारा अनुषंगी कंपनियों के वित्त महाप्रबंधकों को एक पत्र लिखा गया है, इससे इसका खुलासा होता है।

इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों को लाभांश के बदले मिलेगा मोबाइल

इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों के लिए एनसीडब्ल्यूए- XI एक जुलाई, 2021 से लंबित है। इस मद में कंपनी ने प्रत्येक कर्मचारी की सात हजार रुपये वेतन वृद्धि का प्रारूप तैयार किया है। तब तक प्रत्येक कर्मचारी के मद में रखा जाएगा, जब तक एनसीडब्ल्यूए-11 पर निर्णय नहीं हो जाता। श्रमिक संगठनों ने सौंपे गए चार्टर ऑफ डिमांड में मूल वेतन में 50 प्रतिशत वृद्धि की मांग रखी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

Source : Jagran

 

  • Website Designing