कोयला श्रमिक सभा : केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक, बोनस व नए लेबर कोड सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मंगलवार को हिन्द मजदूर सभा से सम्बद्ध कोयला मजदूर सभा के केंद्रीय कार्यकारणी की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई।

मंगलवार को हिन्द मजदूर सभा से सम्बद्ध कोयला मजदूर सभा के केंद्रीय कार्यकारणी की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने की। बैठक में जनरल सेक्रेटरी नाथूलाल पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक में निम्न मुद्दों पर चर्चा हुई तथा निर्णय लिए गए :

1. सदस्यता की समीक्षा।
2. बोनस पर विचार।
3. 9.4.0. के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन।
4. आश्रित रोजगार।
5. ग्रेच्युटी एवं पेंशन भुगतान में हो रही देरी।
6. प्रबंधन द्वारा श्रमिक समस्याओ पर अपनाई जा रही निष्क्रियता तथा उससे उत्पन्न समस्यायें।
7. श्रमिक विरोधी 4 लेबर कोड।
8. 27 सितम्बर 2021 को प्रस्तावित भारत बंद।
9. वर्ष 2011 में नियुक्त माइनिंग सरदारों को एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र, जोहिला क्षेत्र, भटगांव क्षेत्र और चिरमिरी क्षेत्र में पदोन्नति नहीं देना
10. डिसेंट हाउसिंग नीति के तहत निर्मित मकानों की गुणवत्ता।
11. रविवार को ड्यूटीआबंटन में प्रबंधन का पक्षपाती रवैया।

 

  • Website Designing