पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों के 18 से 45 आयु वर्ग के शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और विद्यार्थियों का 21 जून से टीकाकरण शुरू किया जाए, जिससे राज्य में शैक्षणिक संस्थान सुरक्षित रूप से खुल सकें।

इसे भी पढ़ें: पशुपति बने लोकसभा में LJP के नेता, इधर चिराग ने एक पत्र सार्वजनिक किया जिसमें चाचा के व्यवहार का जिक्र 

मुख्यमंत्री ने विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सह-रुग्णता और दिव्‍यांगों तथा सरकारी कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाए। उन्‍होंने कोविड समीक्षा बैठक में कहा कि हॉस्पिटैलिटी उद्योग, पार्लर, सर्विस आउटलेट सहित दुकानों, रेस्तरां, जिम आदि के कर्मचारियों को भी जल्द से जल्द टीका लगाया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार के कर्मचारी NPS या पुरानी पेंशन चुन सकते हैं, लेकिन इस शर्त पर

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने न्यायिक अधिकारियों और वकीलों को भी प्राथमिकता देने का निर्देश दिया ताकि अदालती कामकाज सुरक्षित रूप से चल सके।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing