पीसीसीएफ सुनील अग्रवाल ने पाथाखेड़ा क्षेत्र के क्षेत्र योजना अधिकारी अमोल अठावले एवं उप प्रबंधक (सीडी) मुजफ्फर हुसैन को अनुमति का पत्र प्रदान किया
पीसीसीएफ सुनील अग्रवाल ने पाथाखेड़ा क्षेत्र के क्षेत्र योजना अधिकारी अमोल अठावले एवं उप प्रबंधक (सीडी) मुजफ्फर हुसैन को अनुमति का पत्र प्रदान किया

नागपुर, 16 जून। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के पाथाखेड़ा क्षेत्र को तवा- III और गांधीग्राम भूमिगत खदान के लिए एप्रोच रोड और ट्रांसमिशन लाइन विकसित करने हेतु ’कार्य प्रारंभ’ की अनुमति मिली है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : JBCCI की 5वीं बैठक की तारीख व स्थान बदला

एप्रोच रोड और ट्रांसमिशन लाइन का कार्य 3.283 हेक्टेयर वन भूमि क्षेत्रफल में होगा। यह अनुमति मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चरण- I वानिकी मंजूरी के आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए दी गई है।

डब्ल्यूसीएल में यह पहली बार हो रहा है कि अंतिम वन मंजूरी से पहले गैर-खनन गतिविधि के लिए काम शुरू करने की अनुमति दी गई है।

इसे भी पढ़ें : IOFS मुकेश चौधरी होंगे कोल इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर मार्केटिंग

तवा- III से सालाना 0.48 मिलियन टन उत्पादन होगा। यह खदान 205.56 हेक्टेयर क्षेत्रफल मेंं है। इसी तरह गांधीग्राम भूमिगत खदान से 1.20 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन होगा। इस खदान को क्षेत्रफल 832.339 हेक्टेयर है। यहां 27.63 मिलियन टन कोयला भंडारित है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing