आज विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष तीन मई को यह दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष के विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस का विषय है- सूचना से जनकल्‍याण जो जनहित कार्यों में सूचना के महत्‍व को दर्शाता है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरस ने अपने संदेश में सभी सरकारों से कहा है कि वे स्‍वतंत्र, निष्पक्ष और विविध मीडिया को समर्थन देने के हर संभव प्रयास करें। उन्‍होंने कहा कि कई देशों में पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को अपना दायित्व निभाते हुए प्रतिबंधों, उत्‍पीड़न, नजरबंदी और यहां तक की मौत के खतरे का भी सामना करना पड़ता है।

उपराष्ट्रपति ने मीडिया जगत को बधाई दी

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया ना़य़डू ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीडिया जगत को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सूचना के इस युग में मीडिया विश्वसनीय और पुष्ट तथ्यों को प्रस्तुत करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने मीडिया पेशेवरों से आग्रह किया कि वे सच्चाई, सटीकता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता जैसे पत्रकारिता के सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्ध रहें।

उपराष्ट्रपति ने महामारी के दौरान लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए मीडिया के अथक प्रयासों की प्रशंसा की।

  • Website Designing