कोरबा (IP News). शनिवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा आनलाइन यूथ मेंबरशिप सिस्टम (OYMS) को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में जिलेभर से लगभग सौ की संख्या में कब मास्टर, स्काउट मास्टर, रोवर लीडर तथा फ्लाक लीडर, गाइड केप्टिन, रेंजर लीडर सहित बिगिनर्स कोर्स पूर्ण करने वाले शिक्षकों की भागीदारी हुई।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा पंजीयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। स्काउट गाइड दलों का पंजीयन आनलाइन यूथ मेंबरशिप सिस्टम के माध्यम से किया शुरू किया गया है। जिला संगठन आयुक्त द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक व उत्तरा मानिकपुरी ने प्रोजेक्टर के जरिए आनलाइन पंजीयन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि किस तरह से यूजर व ईमेल आईडी जनरेट होगी, ग्रुप, यूनिट लीडर और यूनिट का किस तरह से विवरण फीड करना होगा। शासकीय कन्या उमा विद्यालय, साडा के सभागृह में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान आनलाइन पंजीयन संबंधी और भी कई तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया। साथ ही U- Report India की भी जानकारी दी गई।

जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने आनलाइन यूथ मेंबरशिप सिस्टम क्यों आवश्यक है और इसके क्या लाभ हैं, इसके बारे में बताया और शंका समाधान किया। जिला सचिव भरत सिहं वर्मा, जिला संयुक्त सचिव श्रीमती रेखारानी लाल, एएलटी स्काउट मास्टर सुरेन्द्र कुमार सोनी ने द्वितीय और तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर तथा अन्य कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई और सुझाव लिए गए। बिगिनर्स कोर्स पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोरबा ब्लाॅक सचिव एमएल यादव, करतला ब्लाॅक सचिव डीआर पटेल, संयुक्त सचिव मृगेश पटेल, कटघोरा ब्लाॅक सचिव प्रीतमलाल राजवाड़े, पाली ब्लाॅक संयुक्त सचिव भागीरथी श्रीवास ने सहयोग प्रदान किया।

  • Website Designing