LIC
LIC

कोरोना काल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को तेजी से बढ़ावा मिला है। अगर आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी है और उसका आप प्रीमियम भरना चाहते हैं तो LIC ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कई विकल्प दिए हैं। आप बैंक से, LIC एजेंट से या अन्य ऑलाइन विकल्प का प्रयोग करके अपना प्रीमियम चुका सकते हैं।

बिना रजिस्टर्ड ग्राहक भी LIC PayDirect में बिना लॉग इन किए पेमेंट कर सकते हैं। आपको अपनी पॉलिसी की डिटेल, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि LIC पोर्टल के जरिए अपने LIC प्रीमिय का पेमेंट आप ऑनलाइन कर सकते हैं।

ये है बेहद आसान तरीका

– सबसे पहले आपको LIC की वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट करें। यहां आपको होम पेज पर जाना होगा। फिर पे-प्रीमियम विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद ऑनलाइन सर्विस पोर्टल पर मिलेगा। यहां कस्टमर पोर्टल के जरिए पेमेंट करें।

अब आप LIC के लॉगइन पेज पर आ जाएंगे। यहां आपको अपना यूजर आईडी, ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और जन्म तिथि एंटर करना है। इसके बाद Sign In पर क्लिक करें और अपनी पॉलिसी की डिटेल देखने के लिए Self/Policies ऑप्शन सेलेक्ट करें।

इसके बाद Renew LIC Policy/Due Date का ऑप्शन सेलेक्ट करें और फिर पे प्रीमियम सेलेक्ट करें। अब आपको पेमेंट करने के लिए पोर्टल पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। जब आपका पेमेंट सक्सेज हो जाएगा तो आपकी ईमेल आईडी पर और मोबाइल नंबर पर प्रीमियम की रसीद भेज दी जाती है।

बिना रजिस्टर्ड यूजर्स कैसे करें ऑनलाइन पेमेंट

सबसे पहले आपको https://www.licindia.in पर विजिट करें। यहां आपको होम पेज पर जाना होगा। फिर पे-प्रीमियम विकल्प पर क्लिक करना है। और बिना लॉगइन किए आपको पेमेंट करना है। यहां आपको रिनुअल प्रीमियम/ रिवाइवल ऑप्शन के मेन्यू के नीचे जाना होगा।

अब आपको Customer Validation Form भरना होगा। फिर इसके बाद I Agree पर क्लिक करके सब्मिट कर देना है। अब आपको पेमेंट करने के लिए एक नया पेज खुल जाएगा। जहां आपको पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग को सेलेक्ट करना है। इसके बाद पेमेंट करने के लिए आप पॉलिसी नंबर, प्रीमियम की रकम डालने के बाद सब्मिट कर दीजिए। आपकी रसीद अगले पेज पर जेनरेट होगी।

 

  • Website Designing