मेलबर्न। अजिंक्‍य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने एडिलेड में मिली 8 विकेट की करारी शिकस्‍त का बदला मेलबर्न में ले लिया। भारत ने मंगलवार को बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी। ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी 195 रन पर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 326 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 131 रन की बढ़त बनाई।

इसके बाद मेजबान टीम की दूसरी पारी 200 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे उसने 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। शुभमन गिल 35’ और कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे 27’ नाबाद रहे। भारतीय कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे को मैच में धुआंधार शतक जमाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्‍ट 7 जनवरी से शुरू होगा। ऑस्‍ट्रेलिया में भारत ने 8वीं टेस्‍ट जीत दर्ज की।

  • Website Designing