RK SINGH
RK SINGH

केन्‍द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि भारत में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत सबसे कम है इसके बावजूद, देश ने जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न वैश्विक चुनौती का सामना करने के लिए महत्वाकांक्षी प्रतिबद्धताएं रखी हैं। उन्‍होंने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में तीसवें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह में यह बात कही। इस वर्ष, कोविड महामारी के कारण, समारोह का आयोजन वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया गया ।

श्री सिंह ने कहा कि देश ने कॉप-21 के दौरान की गई प्रतिबद्धताओं के अनुसार 2030 तक कार्बन उत्सर्जन घटाने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि 2030 तक अक्षय ऊर्जा क्षमता को 450 गीगावाट तक बढ़ाने का लक्ष्य है। ऊर्जा दक्षता के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जोर जलवायु परिवर्तन में है। उन्‍होंने ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी-बीईई की प्रस्‍तुति, उपलब्धि और व्यापार योजना को रेखांकित किया।

  • Website Designing