कोरबा (IP News). भारतीय मजदूर संघ बीएमएस के राष्टीय अध्यक्ष और महामंत्री रहे बैजनाथ राय का शनिवार की सुबह पौने नौ बजे निधन हो गया। 75 वर्षीय बैजनाथ राय कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उन्हें कुछ दिनों पूर्व कोलकाता स्थित अपोलो हास्पिटल में भती कराया गया था। श्री राय का जन्म 2 जनवरी 1946 को पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के हाजीनगर में हुआ था। उन्होंने एमए, बीएड, एलएलबी की शिक्षा हासिल की थी। 20 साल की उम्र से ही वे मजदूरों के हक की लड़ाई में कूद गए थे। बैजनाथ राय 1967 में भारतीय मजदूर संघ से जुड़े। वे बीएमएस की पहली राष्टीय कार्यकारिणी के सदस्य थे। 1970 में उन्होंने कोलकाता में भारतीय जूट मजदूर संघ का गठन किया था। 1990 से 1994 तक वे बीएमएस के पश्चिम बंगाल राज्य के महामंत्री रहे। 1999 से 2010 तक बीएमएस ेके आॅल इंडिया सेक्रेटरी रहे। बैजनाथ राय ने मजदूर संबंधी कई मुद्दों पर दस्तावेज भी तैयार किए थे। वे फरवरी 2011 में भारतीय मजदूर संघ के जनरल सेके्रटरी बने और फरवरी 2014 में राष्टीय अध्यक्ष का पद संभाला। एटक, इंटक जैसे श्रमिक संगठनों के नेताओं के साथ भी उनके बेहतर संबंध थे।

  • Website Designing