कोरबा (IP News). 9 अगस्त, 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज हुआ था। इसे अगस्त क्रांति भी कहा जाता है। इधर, केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ देशभर के पब्लिक सेक्टर सहित अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों के श्रमिक संगठनों द्वारा 9 अगस्त को भारत बचाओ दिवस मनाया जाएगा। इसका आह्वान देश के 10 श्रमिक संगठनों ने किया है।

इसमें आरएसएस से जुड़े बीएमएस के अलावा इंटक, एचएमएस, सीटू, एटक सहित अन्य यूनियन शामिल हैं। भारत बचाओ आंदोलन सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण, श्रमिक विरोधी नीतियां, श्रम कानूनों में बदलाव, बेरोजगारी, मंहगाई, लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की वेतन कटौती आदि मुद्दों को लेकर किया जा रहा है। इस आंदोलन से देश के 25 किसान संग़ठन भी जुड़ेंगे।

रेलवे में 9 अगस्त को ‘रेल बचाओ- देश बचाओ’ आंदोलन किया जाएगा। सरकार द्वारा रेलवे की उत्पादन यूनिटों का निगमीकरण करने एवं रेलवे को निजी हाथों में बेचे जाने की प्रक्रिया शुरू करने के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन यह आंदोलन कर रहा है।

  • Website Designing