सीबीआई की चिनाब वैली बिजली परियोजना से जुड़े आईएएस अधिकारियों के 14 स्‍थानों पर छापेमारी

सीबीआई निजी कंपनियों सहित आरोपियों के परिसरों से सबूत जुटाने के लिए छापे मार रही है। इनमें चिनाब वैली प्रोजेक्‍ट्स कंस्‍ट्रक्‍शंस लिमिटेड के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष, तत्‍कालीन एमडी और तत्‍कालीन निदेशकों के निवास शामिल हैं।

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (CBI) जम्‍मू, नई दिल्‍ली, बिहार और मुंबई में छापेमारी कर रही है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्‍ठ अधिकारी नवीन चौधरी, चिनाब वैली प्रोजेक्‍ट्स कंस्‍ट्रक्‍शंस लिमिटेड और विनिर्माण कंपनी के पूर्व अधिकारियों के निवास पर ये छानबीन की जा रही है।

आकाशवाणी के अनुसार चिनाब वैली बिजली परियोजना से जुडे आईएएस अधिकारियों के जम्‍मू, श्रीनगर, मुंबई, नोएडा, दिल्‍ली, तिरुवअनंतपुरम और दरभंगा में 14 स्‍थानों पर छानबीन की जा रही है।

सीबीआई निजी कंपनियों सहित आरोपियों के परिसरों से सबूत जुटाने के लिए छापे मार रही है। इनमें चिनाब वैली प्रोजेक्‍ट्स कंस्‍ट्रक्‍शंस लिमिटेड के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष, तत्‍कालीन एमडी और तत्‍कालीन निदेशकों के निवास शामिल हैं।

सीबीआई ने 2018 और 2019 में अनुबंध देने में अनियमितता की जांच के जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन के आग्रह पर दो प्राथमिकी दर्ज की हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing