HTPP WEST
HTPP WEST

नई दिल्ली, 10 जून। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (CGSPGCL) के हसदेव थर्मल पॉवर स्टेशन (HTPS) में प्रस्तावित 1320 मेगावाट (MW) क्षमता वाले संयंत्र के लिए कोयला लिंकेज (Coal Linkage) देने की सिफारिश कर दी गई है। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की शक्ति नीति के तहत प्रस्तावित संयंत्र को कोयले की आपूर्ति की जाएगी।

यहां बताना होगा कि हसदेव थर्मल पॉवर स्टेशन की 210 मेगावाट क्षमता वाली चार इकाइयां प्रचालन में हैं। 500 मेगावाट क्षमता वाली एक विस्तार यूनिट से भी बिजली उत्पादन हो रहा है। एचटीपीएस की 210 मेगावाट क्षमता वाली 4 यूनिट्स 2029- 30 तक रिटायर हो जाएंगी। इसको देखते राज्य सरकार द्वारा 660 मेगावाट क्षमता वाली दो नई इकाई स्थापित करने की योजना बनाई गई। 1320 मेगावाट क्षमता वाला नया संयंत्र एचटीपीएस परिसर में ही स्थापित होगा। 660 मेगावाट क्षमता वाली इकाइयां ब्राउनफील्ड परियोजना (Brownfield Project) होंगी।

प्रस्तावित नई इकाइयों के लिए कोयला लिंकेज हेतु बिजली मंत्रालय ने पूर्व में अपनी सिफारिश कर दी थी। केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ने भी दीर्घकालिन कोयला लिंकेज देने सिफारिश कर दी है। 21 अप्रेल, 2023 को कोयला मंत्रालय की स्टैंडिंग लिंकेज कमेटी की हुई बैठक के मिनट्स 9 जून को जारी किए गए हैं। इसके अनुसार कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा एचटीपीएस की 660 मेगावाट क्षमता वाली दोनों इकाइयों को शक्ति नीति के पैरा बी एक के तहत कोयला लिंकेज दिया जाएगा।

कार्ययोजा के अनुसार 660 मेगावाट क्षमता वाली पहली यूनिट की कमिशिनिंग एक मार्च, 2029 को होगी, 660 मेगावाट क्षमता वाली दूसरी इकाई की कमिशिनिंग 2 मार्च, 2030 को होगी।

  • Website Designing