राष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति 2021 का मसौदा तैयार

राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने राष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति 2021 का मसौदा तैयार कर लिया है। इलैक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रोद्योगिकी राज्‍यमंत्री राजीव चन्‍द्रशेखर ने आज राज्‍यसभा में लिखित उत्‍तर में यह जानकारी दी।

राष्‍ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने राष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति 2021 का मसौदा तैयार कर लिया है। इलैक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रोद्योगिकी राज्‍यमंत्री राजीव चन्‍द्रशेखर ने आज राज्‍यसभा में लिखित उत्‍तर में यह जानकारी दी।

उन्‍होंने कहा कि इस मसौदे में देश की साइबर सुरक्षा से संबंधित सभी मुद्दों को शामिल किया गया है। श्री चन्‍द्रशेखर ने कहा कि सरकार इंटरनेट की स्‍वतंत्रता, सुरक्षा और विश्‍वास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि सरकार साइबर हमलों के प्रति पूरी तरह सचेत और सर्तक हैं।

इलैक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 से 2021 तक कंप्‍यूटर आपात कार्यवाही दल ने सरकारी संस्‍थानों में दो लाख 98 हजार से अधिक साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटनाओं की जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing