सरकार ने कहा है कि देश में कुल स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता एक सौ गीगावाट से अधिक हो गई है।

इस समय नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के मामले में भारत विश्‍व में चौथे, सौर ऊर्जा में पांचवें और पवन ऊर्जा के मामले में चौथे स्थान पर है।

केंद्रीय विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍यमंत्री आर के सिंह ने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ऊर्जा क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बना रहेगा।

श्री सिंह ने कहा कि 100 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की उपलब्धि वर्ष 2030 तक 450 गीगावाट के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

विद्युत मंत्रालय ने बताया कि 100 गीगावाट क्षमता स्थापित की गई है जबकि 50 गीगावाट क्षमता की स्थापना का कार्य चल रहा है और 27 गीगावाट क्षमता के लिए निविदाएं निकाली गई हैं।

पनबिजली क्षमता को शामिल करने पर स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 146 गीगावाट हो जाएगी।

  • Website Designing