कोरबा, 11 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के बंद हो चुके कोरबा पूर्व विद्युत संयंत्र की एक चिमनी को धराशायी किया गया। 440 मेगावाट क्षमता वाला संयंत्र दिसम्बर 2020 में उत्पादन से बाहर हो गया था। 50- 50 मेगावाट की चार एवं 120- 120 मेगावाट की दो इकाइयां प्रचालन में थी।

विद्युत कंपनी ने कोलकाता की एक कंपनी को संयंत्र का स्क्रेब बेच दिया था। बताया गया है कोलकाता की इसी कंपनी द्वारा 120 मेगावाट क्षमता वाली इकाई की 125 मीटर ऊंची चिमनी को धराशायी किया है। चिमनी को पहले नीचे कुछ कट किया गया फिर इसमें एक्सप्लोसिव लगा ब्लॉस्ट किया गया। 50- 50 मेगावाट क्षमता वाली एक और चिमनी को भी धराशायी करने की तैयारी की जा रही है। देखें चिमनी को गिराने के अलग- अलग वीडियो :

 

 

  • Website Designing