नई दिल्ली, 26 सितम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) प्रबंधन द्वारा 27 सितम्बर को बुलाई की बैठक में HMS से कौन नेता सम्मिलित होगा, इसको लेकर यूनियन में चर्चा चल रही है।

इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट जाने वाले अफसरों के साथ CIL प्रबंधन ने की वार्ता, इंक्रीमेंट देने और E- 1 को खत्म करने पर हुई चर्चा

यहां बताना होगा कि जबलपुर हाईकोर्ट के फैसले के बाद NCWA- XI को लेकर उपजी स्थिति तथा यूनियन द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल के ऐलान को लेकर सीआईएल प्रबंधन ने यह बैठक बुलाई है।

बताया गया है कि इस बैठक में हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन के अध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई सदस्य नाथूलाल पांडेय इस बैठक में सम्मिलित नहीं होंगे।

इसे भी पढ़ें: एसईसीएल संचालन समिति की बैठक, प्रबंधन ने यूनियन नेताओं से कहा- हड़ताल पर न जाएं

बैठक में एचएमएस की ओर से कौन शामिल होगा इसको लेकर चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि हिन्द मज़दूर सभा के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू इस बैठक में उपस्थिति दे सकते हैं। बैठक नई दिल्ली में हो रही है। श्री सिद्धू नई दिल्ली में ही रहते हैं।

  • Website Designing