कोरबा (IP News). कोयला श्रमिक संघ सीटू गेवरा एरिया का सम्मेलन गेवरा स्थित कार्यालय में आयोजित हुआ। सम्मेलन में प्रमुख रूप से सीटू के वरिष्ठ नेता और कोयला श्रमिक संघ के सेफ्टी बोर्ड मेम्बर वीएम मनोहर और डीएल टंडन उपस्थित थे।

सम्मेलन की अध्यक्षता विमल सिंह, जनाराम कर्ष ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विमल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार श्रम कानूनों में बदलाव कर श्रम कानूनों को कमजोर किया जा रहा है। पूंजीपतियों और मालिकों के पक्ष में कानून बनाये जा रहे हैं। आज मजदूर और किसानों को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
सचिव जनाराम कर्ष ने पिछले तीन साल का सचिव प्रतिवेदन पेश किया जिसमें 6 सदस्यों ने बहस में भाग लिया ।
सम्मेलन का समापन भाषण देते हुए वीएम मनोहर ने कहा कि आज ठेका श्रमिकों के लिए संघर्ष तेज करने की आवश्यकता है। मोदी सरकार द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव से ठेका मजदूरों पे सबसे बड़ा हमला हुआ है।

यह भी पढ़ें: भारतीय मजदूर संघ ने कहा- सरकारी बैंकों के निजीकरण से कैसे बनेगा आत्मनिर्भर भारत

कोयला श्रमिक संघ गेवरा एरिया की नई वर्कवर्किंग कमेटी बनी

सम्मेलन में 21 सदस्यीय नई कार्यकारणी का गठन किया गया। अजय प्रताप सिंह को संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया। एरिया सेक्रेटरी की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता जनाराम कर्ष को सौंपी गई। कार्यवाहक अध्यक्ष विमल सिंह, उपाध्यक्ष एसएल खरे, एस सामंतो, भानु प्रताप सिंह, उपसचिव संतोष कुमार मिश्रा, सहसचिव आशीष वर्मा, बसंत दुबे, कोषाध्यक्ष आरएस गढ़ेवाल बनाए गए। कार्यकारणी सदस्य के रूप में हीरामन, केके मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, संतोष कुमार, सीताराम, आरए कश्यप, केआर चंद्रा, हुसैन, राम प्यारे, विनय कुमार सोना को चुना गया।

  • Website Designing