indian railway
indian railway

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इंडियन रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों की सर्विस बंद कर दी थी।

अब कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद घटने पर रेलवे ने फिर से अपनी ट्रेन सर्विस शुरू करने का फैसला किया है। इसमें शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई प्रीमियम ट्रेनें शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार के कर्मचारी NPS या पुरानी पेंशन चुन सकते हैं, लेकिन इस शर्त पर

नई दिल्ली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस

इस हफ्ते कुछ प्रीमियम ट्रेनों की सर्विस फिर से शुरू हो जाएगी। इसमें ट्रेन नंबर 12002/ 12001 नई दिल्ली – हबीबगंज – नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। यह ट्रेन भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेनों में से एक है। शताबदी एक्सप्रेस 17 जून से फिर से ट्रैक पर दौड़ने लगेगी।

चेन्नई और नई दिल्ली के बीच राजधानी एक्सप्रेस

इस हफ्ते फिर से शुरू होने वाली दूसरी प्रीमियम ट्रेनों में चेन्नई नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। ट्रेन नंबर 02434/02433 निजामुद्दीन – Dr. MGR चेन्नई सेंट्रल-निजामुद्दीन ट्रेन शुरू हो रही है। यह ट्रेन 16 जून से फिर सर्विस में आ जाएगी।

मुंबई-नागपुर दूरंतो एक्सप्रेस

सेंट्रल रेलवे ने ट्रेन नंबर 02189/02190 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-नागपुर दूरंतो स्पेशल (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus Mumbai – Nagpur Duronto special) ट्रेन को फिर शुरू करने का फैसला किया है। यह ट्रेन 15 जून से फिर से शुरू हो जाएगी।

पठानकोट- जोगिंदरनगर स्पेशल ट्रेन फिर से होगी शुरू

पठानकोट जोगिंदरनगर स्पेशल (Pathankot- JoginderNagar special) ट्रेन की सर्विस 15 जून से फिर से शुरू हो गई है।

इन ट्रेनों के अलावा कुछ सुपर फास्ट ट्रेनें भी इस हफ्ते से शुरू होने वाली हैं।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के सभी स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और विद्यार्थियों का 21 जून से टीकाकरण

इस हफ्ते शुरू होने वाली सुपर फास्ट ट्रेन

  • Train Number: 02055, New Delhi- Dehradun Jan Shatabdi Special
  • Train Number 02058, Una Himachal- New Delhi Jan Shatabdi Special
  • Train Number 02263, Pune- Hazrat Nizamuddin AC Duronto Special
  • Train Number 02446, Uttar Sampark Kranti Festive Special from Katra
  • Website Designing