एनटीपीसी लारा में मनाया गया कंपनी का 47वां स्थापना दिवस, महाप्रबंधक मुर्थी ने उपलब्धियों को किया साझा

लारा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन में एनटीपीसी का 47वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह जेएसएस मुर्थी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा एनटीपीसी का ध्वजारोहण किया गया।

रायगढ़। लारा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन में एनटीपीसी का 47वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह जेएसएस मुर्थी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा एनटीपीसी का ध्वजारोहण किया गया।

कर्मचरियों को संबोधित करते हुए श्री मुर्थी ने एनटीपीसी लिमिटेड की विगत वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने समस्त कर्मचारियों के सतत प्रयास की सराहना की और कहा कि राष्ट्र निर्माण निर्माण के लिए देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए एनटीपीसी सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपने उद्बोधन में इस बात को विशेष रूप से रेखांकित किया कि पिछले 46 वर्षों में एनटीपीसी ने खुद को किस प्रकार से आधुनिक ढांचे में ढाला है।

विद्युत उत्पादन के साथ अन्य कई क्षेत्रों में एनटीपीसी की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए श्री मुर्थी ने उपस्थित लोगों को बताया कि विराट ऊर्जा कंपनी के रूप में असाधारण तौर पर स्थापित किया है। एनटीपीसी खुद को सिर्फ बिजली उत्पादन तक सीमित ना रखते हुए बिजली उत्पादन, व्यापार एवं परामर्श जैसे सम्पूर्ण मूल्य श्रृंखला में गौरवशाली उपस्थिति के साथ एक विविधतापूर्ण वैश्विक विद्युत कंपनी के रूप में विशिष्ट पहचान बनाते हुए उभर रही है।

सन 1975 में आरंभ हुई एनटीपीसी की गौरवमयी यात्रा अबाध गति से निरंतर जारी है और वर्तमान में यह कंपनी 67657.5 मेगावाट स्थापित क्षमता के साथ देश की लगभग एक चौथाई ऊर्जा जरूरत को पूरा कर रही है। भविष्य में होने वाले आर्थिक अभिवृद्धि को ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए ठोस कारगर रणनीति बनाई गई है। इसके अंतर्गत वर्ष 2032 तक 130 गेगावाट विद्युत कंपनी बनने का लक्ष्य रखा गया है। इस 130 गेगावाट में से 60 गेगावाट अक्षय ऊर्जा से पूरा करने की भी कार्य योजना बनाई गई है।

श्री मुर्थी ने उद्बोधन में लारा परियोजना की उपलब्धियों को भी कर्मचारियों के मध्य साझा किया। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में अब तक एनटीपीसी लारा की विद्युत गृह द्वारा 78 प्रतिशत प्लांट लोड की दर से 6958.8 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया गया है। बिजली उत्पादन के अलावा एनटीपीसी लारा द्वारा सामुदायिक विकास के लिए स्थानीय लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करने के उद्देश्य से ग्राम छपोरा एवं महलोई में पानी टंकी बनाकर सभी घरों में शुद्ध पेय जल प्रदान किया जा रहा है। यह कार्य निकटतम और 5 ग्रामों में भी प्रगति पर है। शासकीय विद्यालयों की मेधावी विद्यार्थीयों को मेरिट स्कालरशिप भी प्रदान की गई है। ग्रामीण किसानों को उन्नत कृषि तकनीक के माध्यम से कृषि कार्य करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिससे कम लागत में ज्यादा पैदावार मिलने से उनका आर्थिक विकास होगा। ग्रामों में तालाबों की सफाई की व्यवस्था की गई है।

उद्बोधन के पश्चात गुब्बारों को आकाश में छोड़ कर खुशी का इजहार किया गया एवं सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, यूनियनों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा केक काटा गया। इस अवसर पर संतोष कुमार झा, महाप्रबंधक (परियोजना), ई.एस.एस. फनीकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन), तपन कुमार बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट एवं जवानों तथा कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आयोजन में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह का वेबकास्टिंग के माध्यम से सम्बोधन का श्रवण किया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing