indian railway
indian railway

भारतीय रेलवे ने सिग्नलिंग, दूरसंचार और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 55,000 करोड़ रुपए के निवेश की परिकल्पना की है। रेलवे ने अब तक दो हजार दो सौ 21 रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग शुरू की है। ट्रेन संचालन में डिजिटल प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग को बड़े पैमाने पर अपनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने वित्त वर्ष 21 में 8,444 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक शुद्ध मुनाफा कमाया

रेलवे बोर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के सदस्य संजीव मित्तल ने संवाददाताओँ से कहा कि स्पेक्ट्रम आवंटन और अत्याधुनिक सिग्नलिंग प्रणाली के प्रावधान से रेलवे परिचालन में चौतरफा सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सिग्नल बैंडविड्थ की अधिक उपलब्धता से मानवीय त्रुटि के कारण रेलगाड़ियों के आपस में टकराने की घटनाओं को समाप्त करने और गति क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing